उत्तराखंड: बद्रीनाथ राजमार्ग पर फिर बड़ा भूस्खलन, पहाड़ के टूटकर गिरने से सड़क गायब

लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तराखंड में भूस्खलन की घटनाएं भी जारी है। एक पहाड़ के टूटने और उसके सड़क पर गिर जाने से बद्रीनाथ राजमार्ग फिर बाधित हो गया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 August 2020, 6:47 PM IST
google-preferred

गोपेश्वर: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण यहां पहाड़ी मार्गों के बाधित होने का सिलसिला जारी है। हर रोज सड़कों के मलबे में दब जाने की खबरें सामने आ रही है। जिस कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

तेज बारिश के कारण रविवार को बद्रीनाथ राजमार्ग फिर एक बार भूस्खलन की चपेट में आ गया। जोशीमठ के समीप लामबगड़ के पास एक बड़ा पहाड़ सड़क के ऊपर गिर गया, जिससे सड़क पूरी तरह दबकर गायब हो गयी है। गनीमत रही कि इस भूस्खलन की चपेट में कोई वाहन या व्यक्ति नहीं आया।

लामबगड़ और इसके आसपास भूस्खलन से सड़क लगातार बाधित हो रही है। सीमांत जनपद चमोली की यह सड़क बद्रीनाथ के लिये जाती है, जो सामिरक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। यह सड़क भारत को चीन की सीमा से भी जोड़ती है। इसलिये यहां सैन्य आवागमन बना रहता है। 

भूस्खलन से बाधित सड़क का मलबा हटाये जाने का काम जारी है। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबरें नहीं।

गनीमत है कि कोरोना महामारी के चलते इस बार चार धाम यात्रा को नियंत्रित किया गया है, जिससे पर्यटकों के फंसे होने की समस्या कम सामने आ रही है। लेकिन कई स्थानों पर भूस्खलन होने और सड़कों के टूटने से स्थानीय लोगों को आवागमन के लिये भारी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। 
 

No related posts found.