Uttar Pradesh: स्विमिंग पुल में नहाते समय युवक की मौत, जानिए नोएडा का ये पूरा मामला

नोएडा में सेक्टर 20 थानाक्षेत्र के सेक्टर 16-ए स्थित एपीजे स्कूल में ‘स्विमिंग पुल में नहाने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 June 2023, 4:10 PM IST
google-preferred

नोएडा: नोएडा में सेक्टर 20 थानाक्षेत्र के सेक्टर 16-ए स्थित एपीजे स्कूल में ‘स्विमिंग पुल में नहाने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि निशांत कुमार (36) आज सुबह सेक्टर 16-ए स्थित एपीजे स्कूल के ‘स्विमिंग पुल’ में स्विमिंग करने गए थे, तभी वहां पर वह मूर्छित हो गये।

सिंह ने बताया कि निशांत कुमार को नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। उन्होंने बताया कि अगर मृतक के परिजन इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।

 

Published : 

No related posts found.