उत्तर प्रदेश: महिला का शव घर में फंदे से लटका पाया गया
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक नवविवाहिता का शव उसके घर में फंदे से लटका पाया गया।

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक नवविवाहिता का शव उसके घर में फंदे से लटका पाया गया।
कर्नलगंज की पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम कंजेमऊ निवासी खुशबू (21) ने मार्च माह में सीतापुर जिले के चिखड़ी धन्धार निवासी शिवम सिंह के साथ प्रेम विवाह किया था।
उन्होंने बताया कि महिला 21 मई को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने मायके कंजेमऊ आयी हुई थी, बृहस्पतिवार को उसका शव घर में फंदे में लटका पाया गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें