Uttar Pradesh: एटा में धूमधाम से मना विजयादशमी का पर्व

यूपी के एटा में शनिवार को विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 October 2024, 1:43 PM IST
google-preferred

एटा: जनपद में बुराई पर अच्छाई की विजय का त्योहार (Festival) दशहरा (Dussehra) बड़े धूमधाम (Celebrated) से मनाया गया। इस अवसर पर पहुंचे हजारों लोगों ने रावण और मेघनाथ (Ravana and Meghnath) और कुंभकरण के दहन को देखा। हजारों दर्शकों की उपस्थिति में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने रावण और मेघनाद का वध किया तो पूरा मैदान एक बार फिर जय श्री राम के नारों से गूंजायमान हो गया।

इस दौरान स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला। मेले में पहुंचे सभी लोगों ने उत्सव का जमकर लुत्फ उठाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस मौके पर रामलीला मैदान में परंपरागत विशाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें,पकवान, चाट पकौड़ी, गुब्बारे, झूले, जलेबी मिठाइयां इत्यादि की जमकर बिक्री हो रही थी। लोग मेले में मंत्रमुग्ध हो गए। 

Caption

जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम का उद्देश्य बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक इस त्यौहार में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। समारोह में रावण का विशाल पुतला जलाया गया, जिसके साथ ही लोगों ने एक-दूसरे को विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं।

मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी और सत्यापाल सिंह राठौर ने  इस मौके पर अपने विचार साझा किए और रावण दहन के महत्व लोगों को बताया। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रेम रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा, मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, अलीगंज विधायक सत्यापाल सिंह राठौर, और नगर पालिका अध्यक्ष एटा प्रतिनिधि पंकज गुप्ता सहित कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Topics : 

No related posts found.