Uttar Pradesh: गाजियाबाद एसटीएफ की गिरफ्त में शातिर ,फर्जी प्रोफाइल फंडिंग से लगा दिया बैंकों को करोड़ों का चूना

डीएन ब्यूरो

उत्‍तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने बिल्डर के साथ सांठगांठ करके फर्जी कंपनी बनाकर बैकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जालसाजी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को किया गिरफ्तार
जालसाजी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को किया गिरफ्तार


गाजियाबाद: उत्‍तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने बिल्डर के साथ सांठगांठ करके फर्जी कंपनी बनाकर बैकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए  छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के अनुसार, एसटीएफ ने गाजियाबाद जिले के थाना कविनगर पुलिस के सहयोग से छह अभियुक्तों को अलग-अलग क्षेत्रों से गिरफ्तार किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसटीएफ की गौतमबुद्ध नगर इकाई के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजकुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों की पहचान हरिकिशन, विष्णु, ऋषभ चौबे, सूर्या और संजीव के रूप में की गई है, जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है जबकि 45 वर्षीय महिला प्रीति चौबे को भी गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रीति इनमें एक आरोपी ऋषभ की मां हैं। ये सभी वसुंधरा और इंदिरापुरम कॉलोनी के मूल निवासी हैं। इन सभी पर बिल्डरों को ऋण दिलाने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाकर बैंकों के साथ धोखाधड़ी का आरोप है।

एएसपी ने बताया कि एक शिकायत के बाद एसटीएफ ने जांच शुरू की और शनिवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के कब्जे से 58 चेक बुक, छह आधार कार्ड, आठ पास बुक और 31 क्रेडिट कार्ड समेत चार एसयूवी वाहन बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कवि नगर थाने में धोखाधड़ी, दस्तावेजों में हेराफेरी समेत कई गंभीर आरोपों में मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।










संबंधित समाचार