Uttar Pradesh: यूपी पुलिस ने सोनभद्र से चौदह नाबालिग बच्चों को बाल तस्करों से कराया मुक्त, दो गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के चोपन रेलवे स्टेशन पर जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा चौदह नाबालिग बच्चों को बाल तस्करों से मुक्त कराया गया तथा इस संबंध में दो बाल तस्करों को गिरफ्तार किया गया है l पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

चौदह नाबालिग बच्चों को बाल तस्करों से मुक्त कराया
चौदह नाबालिग बच्चों को बाल तस्करों से मुक्त कराया


सोनभद्र:  उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के चोपन रेलवे स्टेशन पर जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा चौदह नाबालिग बच्चों को बाल तस्करों से मुक्त कराया गया तथा इस संबंध में दो बाल तस्करों को गिरफ्तार किया गया है l एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने बताया कि मंगलवार की देर शाम सूत्रों से जानकारी प्राप्त होने पर चोपन रेलवे स्टेशन पर चौदह नाबालिग बालकों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है, इस पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जहां रेलवे सुरक्षा बल एवं पुलिस के अधिकारियों के साथ मिलकर उन बच्चों को तस्करी होने से बचा लिया गया ।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: सोनभद्र में लाख रुपये हेरोइन बरामद, 2 गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि इस संबंध में दो तस्करों को गिरफ़्तार किया गया है l

उन्होंने बताया कि पूछ ताछ के बाद पता चला कि इन बच्चों उम्र करीब दस से 14 वर्ष के बीच है और इन बच्चों को दो व्यक्तियों द्वारा मजदूरी करवाने के उद्देश्य से स्वर्ण जयंती ट्रेन से शामली ले जाया जा रहा था ।

यह भी पढ़ें | सोनभद्र में बस पलटने से कंडक्टर की मौत, 30 यात्री घायल

सभी नाबालिग बालकों को संरक्षण प्रदान कराये जाने के उद्देश्य से रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट चोपन के प्रभारी निरीक्षक द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई को सुपुर्द कर दिया गया ।

पुलिस ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल ने दो बाल तस्करों - हृदय नारायण एवं विनोद - को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है ।










संबंधित समाचार