Uttar Pradesh: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया बोलीं, ‘इंडिया’ गठबंधन ‘ज्यादा जोगी, मठ उजाड़’ की कहावत को चरितार्थ कर रहा

अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) पर प्रहार करते हुए यहां कहा कि उत्तर प्रदेश में इस गठबंधन का कोई अस्तित्व नहीं है और यह ‘ज्यादा जोगी, मठ उजाड़’ की कहावत को चरितार्थ कर रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 September 2023, 12:33 PM IST
google-preferred

बहराइच: अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) पर प्रहार करते हुए  यहां कहा कि उत्तर प्रदेश में इस गठबंधन का कोई अस्तित्व नहीं है और यह ‘ज्यादा जोगी, मठ उजाड़’ की कहावत को चरितार्थ कर रहा है।

उन्होंने दावा किया कि राज्य में राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के सामने जहां भी ‘इंडिया’ का प्रत्याशी लड़ेगा, वह टिक नहीं पाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पटेल ने यहां अपना दल (एस) की एक बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘राजग बनाम ‘इंडिया’ का जहां भी सवाल आएगा, वहां कम से कम उत्तर प्रदेश में तो ‘इंडिया’ का प्रत्याशी राजग के सामने टिक नहीं पाएगा।'

उन्होंने कहा, ‘‘ ‘इंडिया’ गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है। बहुत जल्द यह गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा। ये ‘ज्यादा जोगी, मठ उजाड़’ की कहावत को चरितार्थ कर रहा है। यहां हर कोई नेता है, हर कोई चेहरा है और हर व्यक्ति प्रधानमंत्री पद का दावेदार है। सीटों के बंटवारे की कोई नीति नहीं है और ना ही सामंजस्यपूर्ण बंटवारे की कोई संभावना ही है।''

उन्होंने दावा किया कि देश प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है और 2024 में फिर से उनके नेतृत्व में केंद्र में राजग की सरकार बनेगी।

No related posts found.