Uttar Pradesh: आगरा में दो बच्चियां फिसलकर नाले में गिरी, डूबकर मौत

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शादी में बारात देखने जाते समय दो बच्चियां फिसलकर नाले में गिर गईं, जिससे इस घटना में डूबने से उनकी मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 7 December 2023, 5:41 PM IST
google-preferred

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शादी में बारात देखने जाते समय दो बच्चियां फिसलकर नाले में गिर गईं, जिससे इस घटना में डूबने से उनकी मौत हो गई। 

अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार शाम मलपुरा थाना क्षेत्र के धनौली में हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) सोनम कुमार ने कहा कि सात साल की निशा और पांच साल की अल्फिजा की बारात देखने जाने के दौरान नाले में गिरने से मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि लड़कियों के फिसलकर नाले में गिरने के बाद उनके साथ आए एक लड़के ने उनके परिवार को इसकी जानकारी दी, जिसके तुरंत बाद तलाश अभियान शुरू किया।

अधिकारियों ने कहा कि पहले छोटी लड़की को निकाला गया और इसके तीन घंटे से अधिक समय बाद बड़ी को निकाला गया ।

आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि नाले की गहराई 10 फुट है।

Published : 
  • 7 December 2023, 5:41 PM IST

Related News

No related posts found.