Uttar Pradesh: सोनभद्र में दो बच्चों की डूबने से मौत, क्षेत्र में कोहराम, जानिये कैसे हुआ हादसा

सोनभद्र जिले में बभनी थाना क्षेत्र के चपकी गांव में तालाब में नहाने गये आठ वर्ष के एक बालक और 11 वर्ष की बालिका की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दोनों चचेरे भाई-बहन थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 8 May 2023, 1:02 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: सोनभद्र जिले में बभनी थाना क्षेत्र के चपकी गांव में तालाब में नहाने गये आठ वर्ष के एक बालक और 11 वर्ष की बालिका की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दोनों चचेरे भाई-बहन थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उप निरीक्षक आर एस शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के चपकी गांव निवासी विनय कुमार की पुत्री रेखा कुमारी (11) व रमेश कुमार का आठ वर्षीय पुत्र सचिन गांव के और बच्चों के साथ तालाब में नहाने गये थे।

शर्मा ने बताया कि सभी बच्चे तालाब में नहा रहे थे तभी सचिन गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उन्होंने कहा कि भाई को डूबता हुआ देख चचेरी बहन रेखा उसे बचाने के लिए गहरे पानी में चली गई और वह भी डूबने लगी।

अन्‍य बच्चों द्वारा सूचना देने पर परिजन तालाब के पास पहुंचे और बच्‍चों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

परिजनों ने घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Published : 
  • 8 May 2023, 1:02 PM IST

Related News

No related posts found.