Uttar Pradesh: एंबुलेंस में स्ट्रेचर के नीचे छिपाकर शराब ले जाते दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एंबुलेंस में छिपाकर अवैध शराब ले जाते चालक एवं तस्कर को गिरफ्तार किया गया है । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 5 January 2024, 4:08 PM IST
google-preferred

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एंबुलेंस में छिपाकर अवैध शराब ले जाते चालक एवं तस्कर को गिरफ्तार किया गया है ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी कुमार प्रभात चंद्र ने बताया, यमुना एक्सप्रेस-वे पर शराब की तस्करी की सूचना मिलने पर आबकारी विभाग की टीम बृहस्पतिवार को पुलिस के साथ तीन बजे से मांट क्षेत्र में लगी हुई थी।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान सामने से एक एंबुलेंस आती दिखी। पुलिस एवं आबकारी अधिकारियों की मोर्चाबंदी देख चालक ने गाड़ी को साइड में लगाकर लघुशंका निवारण का भ्रम पैदा करने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि एंबुलेंस चालक संदीप कुमार तिवारी से स्ट्रेचर पर लेटे कथित मरीज के बारे में जानकारी मांगी गई तो वह सकपका गया। उल्टे-सीधे जवाब देते हुए भाग निकलने का प्रयास किया।

अधिकारी ने बताया कि एंबुलेंस की तलाशी में नकली मरीज (शराब तस्कर रोशन कुमार निवासी वैशाली, बिहार) की स्ट्रेचर के नीचे छुपाई गईं अवैध शराब की बोतलें निकली। जिनकी कीमत डेढ़ लाख रुपए है।

उन्होंने बताया कि उन दोनों से पूछताछ में पता चला कि वे हरियाणा से अवैध शराब लाकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों के साथ-साथ मुख्य रूप से शराबबंदी वाले बिहार में आपूर्ति करते थे।

चंद्र ने बताया कि एंबुलेंस में तस्करी करना आसान होता था, क्योंकि उस पर किसी को जल्दी संदेह नहीं होता था।

अभियान में मांट थाना क्षेत्र प्रभारी प्रदीप कुमार शर्मा भी अपनी टीम के साथ शामिल रहे। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अवैध तस्करी का मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

Published : 
  • 5 January 2024, 4:08 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement