उत्तर प्रदेश: आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की मौत

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मवेशी चरा रहे एक किशोर की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 July 2023, 8:47 PM IST
google-preferred

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मवेशी चरा रहे एक किशोर की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

चायल के पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि थाना क्षेत्र के बूंदा गांव निवासी अंकज (12) पुत्र  चंद्रशेखर बुधवार की शाम गांव के बाहर एक नदी के किनारे मवेशी चरा रहा था,

उसी वक्त बारिश होने लगी और आकाशीय बिजली गिरी, जिससे वह इसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी ।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

Published : 

No related posts found.