

सहारनपुर जिले में पूर्वी यमुना नहर में नहाने के दौरान एक किशोर की डूबकर मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
सहारनपुर: सहारनपुर जिले में पूर्वी यमुना नहर में नहाने के दौरान एक किशोर की डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाबेल बुजुर्ग के निवासी फैजान का पुत्र समद (17) गांव के पास ही यमुना नहर में रविवार शाम नहाने गया था और इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया एवं डूब गया।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार भी मौके पर पहुंच गये और घंटों की जद्दोजहद के बाद किसी तरह समद का शव नहर से बाहर निकाला गया। जैन ने बताया कि परिजन बिना किसी कानूनी कार्यवाही के शव को अपने साथ ले गये।
No related posts found.