Uttar Pradesh: यूपी में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, दो बोगियों के खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त, जानिये पूरा अपडेट

अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र के सोहावल इलाके से मंगलवार को गुजर रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर लोगों के एक समूह ने पथराव कर दिया, जिससे ट्रेन के दो डिब्बों की खिड़की के शीशे आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 July 2023, 5:36 PM IST
google-preferred

अयोध्या:  जिले के रौनाही थाना क्षेत्र के सोहावल इलाके से मंगलवार को गुजर रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर लोगों के एक समूह ने पथराव कर दिया, जिससे ट्रेन के दो डिब्बों की खिड़की के शीशे आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के निरीक्षक सोनू कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब नौ बजे पटरी (ट्रैक) के बायीं ओर खड़े कुछ लोगों ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया, जिससे दो बोगियों की कुछ खिड़कियों के शीशे टूट गये।

उन्होंने बताया कि आरपीएफ के ‘एस्कॉर्ट’ ने इसकी जानकारी अयोध्या कैंट आरपीएफ पोस्ट को दे दी, हालांकि ट्रेन अपने गंतव्य लखनऊ की ओर तेज गति से गुजर गई।

घटना के बारे में बात करते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक( एसएसपी) अयोध्या आर के नैय्यर ने बताया, 'जांच के दौरान यह पाया गया कि रविवार को स्थानीय निवासी नान्हू पासवान की बकरियों का एक झुंड वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से मर गया था, इसी घटना के कारण ट्रेन को निशाना बनाया गया।'

एसएसपी ने बताया, 'हमने नान्हू पासवान और उसके दो बेटों अजय और विजय को गिरफ्तार कर लिया है।'

एसएसपी ने कहा, ''घटना में कोई घायल नहीं हुआ और ट्रेन बिना रुके गुजर गई।''

Published : 

No related posts found.