Uttar Pradesh: पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, लाखों के मोबाइल बरामद

डीएन ब्यूरो

नोएडा के सेक्टर-126 थानाक्षेत्र में पुलिस ने मोबाइल फोन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से बड़ी संख्या में चोरी किए हुए कीमती मोबाइल फोन बरामद किये हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मोबाइल चोरी गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
मोबाइल चोरी गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार


नोएडा: नोएडा के सेक्टर-126 थानाक्षेत्र में पुलिस ने मोबाइल फोन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से बड़ी संख्या में चोरी किए हुए कीमती मोबाइल फोन बरामद किये हैं।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने आज राहुल कश्यप तथा सुनील गिरफ्तार किया है और उनकी निशानदेही पर नोएडा के विभिन्न मेट्रो स्टेशन, भीड़भाड़ वाले बाजार तथा बस स्टैंड से चोरी किए हुए 53 मोबाइल फोन बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल फोनों की कीमत करीब 15 लाख रुपए है।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि राहुल कश्यप एवं सुनील कुमार चोरी और लुटे हुए फोन को हरियाणा के मेवात के खालीद और लोनी के आरिफ बेच को पांच से सात हजार रुपये में बेच देते थे।

उन्होंने बताया कि इन मोबाइल का उपयोग साइबर अपराध करने में किया जाता है। उन्होंने बताया कि जब काफी संख्या में फोन इकट्ठा हो जाता है तो अभियुक्त चोरी या लुटे हुए मोबाइल फोनों को बेचने के लिए मेवात हरियाणा या लोनी गाजियाबाद ले जाते हैं। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी एवं लूटपाट की दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।










संबंधित समाचार