उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी को मारने की धमकी देने वाला व्‍यक्ति हिरासत में

डीएन ब्यूरो

देवरिया जिले की कोतवाली पुलिस ने गोरखपुर निवासी एक व्‍यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसने शराब पीने के बाद ‘यूपी-112’ नंबर पर फोन करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी (फाइल)
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी (फाइल)


देवरिया: देवरिया जिले की कोतवाली पुलिस ने गोरखपुर निवासी एक व्‍यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसने शराब पीने के बाद ‘यूपी-112’ नंबर पर फोन करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इस संबंध में देवरिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) डी.के. मिश्र ने सोमवार को बताया कि रविवार को देर रात ‘यूपी-112’ पर फोन कर एक व्‍यक्ति ने बताया कि वह देवरिया जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत शहर के भुजौली कालोनी का रहने वाला है और उसका नाम अरुण कुमार है। उसने चेतावनी दी कि वह प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को जान से मार देगा।

थाना प्रभारी ने बताया कि तत्काल पुलिस द्वारा मोबाइल नंबर का लोकेशन निकाला गया तो उसका लोकेशन गोरखपुर जिले के हरपुर बुदहट के देवराड़ गांव का निकला।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सोमवार सुबह ही संबंधित स्थान पर पहुंच कर फोन करने वाले आरोपित व्‍यक्ति को हिरासत में ले लिया जिसका नाम संजय कुमार (45) है।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने यह हरकत शराब के नशे में की है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है। आरोपी से देवरिया कोतवाली में पुलिस पूछताछ कर रही है। उसके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है।

 










संबंधित समाचार