

महराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र के मथुरानगर में वाहन से दबकर एक बच्चे की मौत हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला।
फरेन्दा(महराजगंज): फरेंदा थाना क्षेत्र के मथुरानगर में स्थित एमपी पब्लिक स्कूल के पास शनिवार की शाम डीसीएम से दबकर एक बच्चे की मौत हो गई है।
घटना के बाद आरोपी फरार
घटना के बाद आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर के अनुसार एमपी पब्लिक स्कूल के पास केला एकत्रित करने का गोदाम है। शाम को डीसीएम चालक गोदाम में केला उतार कर वापस जा रहा था। तभी पीछे खड़े नीरज (14) पुत्र रामलाल चौहान के ऊपर डीसीएम चढ़ गई, जिससे बच्चे की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है।
सूचना के आधे घंटे बाद पहुँची फरेन्दा पुलिस
घटना के बाद यहां के लोगों में काफी आक्रोश है। कहा जा रहा है कि ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना देने के करीब आधे घंटे बाद पुलिस आई, जिससे ग्रामीण और आक्रोशित हो गए।
मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
सीएचसी बनकटी पर मौजूद डॉक्टर खालिद ने बताया कि बच्चे को मृत अवस्था में सीएचसी लाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
No related posts found.