Uttar Pradesh: प्राचार्य को आत्महत्या के लिए उकसाया, प्रबंधन समिति के सचिव के खिलाफ FIR दर्ज, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

मुजफ्फरनगर जिले के फुगाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने यहां के एक इंटर कॉलेज की प्रबंधन समिति के सचिव के खिलाफ कॉलेज के प्राचार्य को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्राचार्य को आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने का मामला दर्ज
प्राचार्य को आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने का मामला दर्ज


मुजफ्फरनगर (उप्र):मुजफ्फरनगर जिले के फुगाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने यहां के एक इंटर कॉलेज की प्रबंधन समिति के सचिव के खिलाफ कॉलेज के प्राचार्य को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, फुगाना थाना क्षेत्र के खरड़ गांव के किसान इंटर कॉलेज के प्रबंधन समिति के सचिव नरेंद्र कुमार मलिक पर कॉलेज के प्राचार्य यशपाल सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) देवव्रत वाजपेयी ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने इस संबंध में प्राचार्य की पत्नी विमलेश देवी की शिकायत पर नरेंद्र कुमार मलिक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है।

सीओ ने बताया कि अपनी शिकायत में विमलेश देवी ने आरोप लगाया है कि कॉलेज सचिव के प्रताड़ना के कारण उनके पति दबाव में थे जिसके बाद उन्होंने 20 अप्रैल को आत्महत्या कर ली।

विमलेश ने यह भी आरोप लगाया कि सचिव अवैध काम के लिए उनके पति पर दबाव बना रहा था और उनको लगातार परेशान कर रहा था।

 










संबंधित समाचार