Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: एक आईएएस और 28 वरिष्‍ठ PCS अधिकारियों के बदले ठिकाने

यूपी में तबादले अब कोई बड़ी खबर नहीं रही है आए दिन हो रहे तबादलों के क्रम में आज फिर फेरबदल हुई है। प्रदेश के एक आईएएस ऑफिसर और 28 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर देखें पूरी सूची..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: एक आईएएस और 28 वरिष्‍ठ PCS अधिकारियों के बदले ठिकाने

लखनऊ: प्रदेश में हो रहे धड़ाधड़ तबादले लगातार जारी हैं। आज 29 अधिकारियों को नये ठिकानों पर भेज दिया गया है। इनमें एक IAS और 28 वरिष्‍ठ PCS अफसर शामिल है।

देखें पूरी सूची: 

1. दीपा रंजन, (IAS) मुख्‍य विकास अधिकारी हापुड़ को अपर आवास आयुक्‍त, विकास परिषद, लखनऊ भेजा गया है।

2. कृपा शंकर पांडेय, मुख्‍य राजस्‍व अधिकारी वाराणसी को संयुक्‍त आवास आयुक्‍त, आवास विकास परिषद लखनऊ भेजा गया है।

3. अनिल कुमार त्रिपाठी उपजिलाधिकारी महराजगंज को मुख्‍य राजस्‍व अधिकारी, वाराणसी के पद पर भेजा गया है।

4. पूनम निगम, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) महोबा को अपर जिलाधिकारी (न्‍याय‍िक) महोबा बनाया गया है।

5. राम सुरेश वर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बहराइच को अपर जिलाधिकारी (वि/रा) महोबा बनाया गया है। 

6. अनिल कुमार मिश्र-I, अपर जिलाध‍िकारी (वि/रा) बागपत को अपर आयुक्‍त, आजमगढ़ मंडल, आजमगढ़ के पद पर भेजा गया है।

7. राज कुमार, सचिव, विकास प्राधिकरण, मेरठ को अपर निदेशक पंचायती राज निदेशालय, लखनऊ भेजा गया है।

8. प्रवीणा, अपर जिलाधिकारी (न्‍यायिक) अतिरिक्‍त कार्यभार उप संचालक चकबंदी मेरठ को सचिव विकास प्राधिकरण मेरठ के पद पर तैनात किया गया है। 

9. उदय सिंह अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अलीगढ़ को मुख्‍य विकास अधिकारी हापुड़ बनाया गया है।

10. विधान जायसवाल, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) गोरखपुर को अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अलीगढ़ बनाकर भेजा गया है।

11. राजेश कुमार सिंह विशेष कार्याधिकारी नोएडा गौतमबुद्ध नगर को अपर जिलाधिकारी (वि/रा) गोरखपुर बना कर भेजा गया है।

12. अजीत कुमार सिंह, नगर मजिस्‍ट्रेट गोरखपुर को उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ बनाकर भेजा गया है।

13. उमेश कुमार मिश्र उपजिलाधिकारी बिजनौर को नगर मजिस्‍ट्रेट गोरखपुर बनाकर भेजा गया है।

14. मोहम्‍मद रिजवान, उपजिलाधिकारी शाहजहांपुर को अपर जिलाधिकारी (न्‍यायिक) फतेहपुर बनाकर भेजा गया है।

15. नरेंद्र सिंह-II, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) शाहजहांपुर को सदस्‍य, वक्‍फ न्‍यायाधिकरण लखनऊ बनाया गया है।

16. राम सेवक द्विवेदी अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बरेली को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) शाहजहांपुर बनाकर भेजा गया है।

17. शमशाद हुसैन, अपर जिलाधिकारी (न्‍यायिक) बुलंदशहर को मुख्‍य राजस्‍व अधिकारी सुल्‍तानपुर बनाकर भेजा गया है। 

18. संतोष कुमार सिंह, नगर मजिस्‍ट्रेट अयोध्‍या को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अयोध्‍या बनाया गया है।

19. महेश चंद्र शर्मा अपर जिलाधिकारी (नगर) मेरठ को मुख्‍य राजस्‍व अधिकारी गाजीपुर बनाकर भेजा गया है।

20. अजय कुमार तिवारी, नगर मजिस्‍ट्रेट फिरोजाबाद को अपर जिलाधिकारी (नगर) मेरठ बनाया गया है।

21. कुंवर पंकज उपजिलाधिकारी मुरादाबाद को नगर मजिस्‍ट्रेट फिरोजाबाद के पद पर भेजा गया है।

22. रश्मि सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्‍यायिक) अमेठी को उप निदेशक, स्‍थानीय निकाय निदेशालय लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।

23. सत्‍य प्रकाश सिंह-II उप जिलाध‍िकारी मिर्जापुर को नगर मजिस्‍ट्रेट अयोध्‍या के पद पर भेजा गया है। 

24. विजय कुमार सिंह, विशेष कार्याधिकारी, विकास प्राधिकरण गाजियाबाद को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बरेली के पद पर भेजा गया है।

25. नलिनी कांत सिंह, नगर मजिस्‍ट्रेट अलीगढ़ को अपर जिलाधिकारी (ना/आ) बनाकर वाराणसी भेजा गया है।

26. विनीत कुमार सिंह उप जिलाधिकारी देवरिया को नगर मजिस्‍ट्रेट अलीगढ़ के पद भेजा गया है। 

27. अमित कुमार-II अपर नगर आयुक्‍त नगर निगम मेरठ को अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बागपत बनाकर भेजा गया है।

28. जयचंद्र पांडेय नगर मजिस्‍ट्रेट रायबरेली को अपर जिलाधिकारी (वि/रा)  बहराइच बनाकर भेजा है।

29. युगराज सिंह उपजिलाधिकारी सहारनपुर को नगर मजिस्‍ट्रेट रायबरेली के पद पर भेजा गया। 

Exit mobile version