Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: जालौन में भीषण सड़क हादसा, पुलिस भर्ती अभ्यर्थी की मोत, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में रविवार तड़के हुए सड़क हादसे में झांसी से पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थियों से भरी एक कार डंपर से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार में सवार एक अभ्यर्थी की मौत हो गई जबकि 9 अभ्यर्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: जालौन में भीषण सड़क हादसा, पुलिस भर्ती अभ्यर्थी की मोत, जानिए पूरा मामला

जालौन: उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन (Jalaun) में रविवार तड़के हुए सड़क हादसे में झांसी से पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थियों से भरी एक कार डंपर से टकरा गई। इस दुर्घटना (Accident) में कार में सवार एक अभ्यर्थी की मौत हो गई जबकि 9 अभ्यर्थी गंभीर रूप से घायल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कोतवाली कुठौंद प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। तीन की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें हायर सेंटर उरई के लिए रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें: बहराइच में 50 साल का शख्स बना दरिंदा, एक साल की मासूम बच्ची से किया ये घिनौना काम 
घटना कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जालौन-औरैया स्टेट हाईवे स्थित ग्राम हरसिंहपुर के पास की है। कन्नौज जिले के ग्राम सरसई के रहने वाला मनोज (22) पुत्र रामविलास अपने 9 अन्य साथियों के साथ पुलिस आरक्षी परीक्षा देने के लिए कार से 17 फरवरी को झांसी गया था, जहां से परीक्षा देने के बाद सभी अभ्यर्थी वापस कन्नौज (Kannauj) के लिए जालौन औरैया स्टेट हाईवे से जा रहे थे लेकिन रास्ते में सुबह तड़के तीन बजे के आसपास यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें: घोसी में शादी समारोह में दो पक्षों के बीच मारपीट, चार लोग घायल
जैसे ही उनकी कार कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हरसिंहपुर के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे डंपर से कार की टक्कर हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कुठौंद थाना पुलिस को हादसे की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद में भर्ती कराया। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है।

Exit mobile version