Uttar Pradesh: शामली में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में गोलीबारी, चार लोग गंभीर रूप से घायल

डीएन ब्यूरो

शामली जिले के कैराना थाना क्षेत्र के मन्ना माजरा गांव में संपत्ति विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट के दौरान हुई गोलीबारी में दो निजी गार्ड सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जमीन विवाद (फाइल)
जमीन विवाद (फाइल)


मुजफ्फरनगर: शामली जिले के कैराना थाना क्षेत्र के मन्ना माजरा गांव में संपत्ति विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट के दौरान हुई गोलीबारी में दो निजी गार्ड सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

शामली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक ने यहां पत्रकारों को बताया कि मन्ना माजरा गांव में संपत्ति विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट के दौरान हुई गोलीबारी में दो निजी गार्ड सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

उन्‍होंने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विवाद तब शुरू हुआ जब मतलूब और अन्य एक भूमि विवाद में दूसरे समुदाय से संबंधित प्रतिद्वंदी समूह से भिड़ गए और एक दूसरे के ख़िलाफ़ गोलीबारी शुरू कर दी।

एसपी ने बताया कि इस बीच गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और तनाव कम करने के लिए गांव में पीएसी समेत अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

 










संबंधित समाचार