Uttar Pradesh: निषाद पार्टी के विधायक के साथ दुर्व्यवहार करने पर प्राथमिकी दर्ज

उत्तर प्रदेश में निषाद पार्टी के विधायक डॉक्टर विनोद कुमार बिंद के साथ टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार करने और विधायक के समर्थकों के साथ गाली गलौज करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 June 2023, 8:04 AM IST
google-preferred

भदोही: उत्तर प्रदेश में निषाद पार्टी के विधायक डॉक्टर विनोद कुमार बिंद के साथ टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार करने और विधायक के समर्थकों के साथ गाली गलौज करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

गोपीगंज पुलिस थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने बताया कि विधायक के प्रतिनिधि की शिकायत पर भदोही के गोपीगंज लालानगर टोल प्लाजा के प्रबंधक और 12 अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

निषाद पार्टी, उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी पार्टी है। उन्होंने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि यह घटना मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि में हुई।

निषाद पार्टी के विधायक सरकारी गनर के साथ एक वाहन से प्रयागराज जा रहे थे और पार्टी कार्यकर्ताओं के दो अन्य वाहन उनके साथ थे।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों ने विधायक के साथ दुर्व्यवहार किया औऱ वाहन चालक को मारा-पीटा तथा एक वाहन का शीशा तोड़ दिया।

इस मामले में बुधवार देर शाम मामला दर्ज किया गया और जांच की जा रही है।

 

Published : 

No related posts found.