Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर में रसायन फैक्ट्री में धमाका, बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत, जानिये पूरा अपडेट

मुजफ्फरनगर जिले के नयी मंडी क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एक रसायन फैक्ट्री का बॉयलर फट जाने से दो मजदूरों की मौत हो गयी तथा एक अन्य गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 July 2023, 4:06 PM IST
google-preferred

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जिले के नयी मंडी क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एक रसायन फैक्ट्री का बॉयलर फट जाने से दो मजदूरों की मौत हो गयी तथा एक अन्य गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उप जिलाधिकारी परमानंद झा ने यहां बताया कि नयी मंडी थाना क्षेत्र के मख्याली गांव के पास स्थित बालाजी रसायन फैक्ट्री का बॉयलर आज सुबह अचानक फट गया। इससे मौके पर काम कर रहे अली नवाज (42) और रामभरोसे (55) नामक मजदूरों की मौत हो गयी। दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हुए जयपाल नामक श्रमिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना की जांच के आदेश दिये गये हैं।

Published : 

No related posts found.