Uttar Pradesh: बाराबंकी में डंपर ने ट्रैक्टर-ट्राली को मारी टक्कर , तीन लोगों की मौत, दोअन्य घायल

बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के चौकाघाट रेलवे स्टेशन के निकट रविवार की रात एक डंपर ने पीछे से ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार पांच लोगों में से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। अन्य दो घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 October 2023, 5:17 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के चौकाघाट रेलवे स्टेशन के निकट रविवार की रात एक डंपर ने पीछे से ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार पांच लोगों में से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। अन्य दो घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान ने बताया कि केसरीपुर निवासी पांच लोग एक ट्रैक्टर ट्रॉली से पुआल (पैरा) लेकर कैसरगंज स्थित चूरा मिल गए थे। वापस आते समय पीछे से आ रहे एक डंपर ने ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि हादसे में 30 वर्षीय रमेश गौतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 50 वर्षीय रंजीत और 28 वर्षीय मोहित को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां उनकी भी मौत हो गई। मृतक रंजीत के दो भाइयों मिथलेश एवं राहुल का अस्पताल में उपचार हो रहा है।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Published : 
  • 30 October 2023, 5:17 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement