Uttar Pradesh: गोरखपुर में सीएम योगी ने कहा,’देश प्रथम’ के संकल्प से ‘महा-ताकत’ बनेगा भारत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रसिद्ध धार्मिक पत्रिका ‘कल्याण’ के दिवंगत संपादक हनुमान प्रसाद पोद्दार ‘भाई जी’ को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यदि हर भारतीय अपने कार्यक्षेत्र में देश प्रथम का संकल्प लेकर कार्य करे तो भारत आजादी के शताब्दी वर्ष तक दुनिया की ‘महा-ताकत’ अवश्य बनेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 October 2023, 10:58 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रसिद्ध धार्मिक पत्रिका ‘कल्याण’ के दिवंगत संपादक हनुमान प्रसाद पोद्दार 'भाई जी' को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यदि हर भारतीय अपने कार्यक्षेत्र में 'देश प्रथम' का संकल्प लेकर कार्य करे तो भारत आजादी के शताब्दी वर्ष तक दुनिया की ‘महा-ताकत’ अवश्य बनेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्‍यमंत्री योगी ने  यहां गीता वाटिका में हनुमान प्रसाद पोद्दार 'भाई जी' की 131वीं जयंती पर आयोजित संगोष्ठी में कहा ''यदि हर भारतीय अपने कार्यक्षेत्र में 'देश प्रथम' का संकल्प लेकर कार्य करे तो भारत आजादी के शताब्दी वर्ष तक दुनिया की महा-ताकत अवश्य बनेगा।''

एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्‍होंने कहा ''हर व्यक्ति की प्राथमिकता पहले देश, फिर धर्म, समाज व अंत में परिवार होनी चाहिए। यही प्राथमिकता व संकल्प 'भाई जी' का भी था।''

'भाई जी हनुमान प्रसाद जी पोद्दार- जीवन एवं अवदान' विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्यमंत्री ने कहा ''भाई जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन भारत एवं भारतीयता, भक्ति, वैराग्य और आध्यात्मिक शक्ति के उत्थान में लगाया। गीता प्रेस के संस्थापक जयदयाल गोयनका के सानिध्य में रहकर उन्होंने साहित्य साधना के माध्यम से भारत की अभिनंदनीय आध्यात्मिक सेवा की और उनके द्वारा प्रकाशित 'कल्याण' पत्रिका भारतीय संस्कृति को मानने वाले सभी लोगों के मन में रची-बसी है।''

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाई जी स्वतंत्रता सेनानी भी थे तथा आपदा में सहयोग के लिए भी सबसे आगे रहते थे। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए क्रांतिकारी गतिविधियों में सक्रिय रहकर भाई जी ने युवाओं में आध्यात्मिक शक्ति को जगाने का प्रयास किया।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म सबके कल्याण की बात करता है और इसने कभी किसी जाति का विरोध नहीं किया। उन्‍होंने कहा कि सनातन धर्म पर हो रहे प्रहार को लेकर चौकन्ना होना होगा। ‘‘इस पर प्रहार करने वाले वे लोग हैं जिन्हें भारत का विकास, आध्यात्मिक और भौतिक प्रगति स्वीकार नहीं होती।’’

Published : 
  • 12 October 2023, 10:58 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement