Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान एवं राम लला के दर्शन कर लोक कल्याण की कामना की

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अयोध्या में हनुमान गढ़ी और राम लला के दर्शन-पूजन कर लोक कल्याण की कामना की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

योगी आदित्यनाथ नेहनुमान गढ़ी के दर्शन किये
योगी आदित्यनाथ नेहनुमान गढ़ी के दर्शन किये


अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अयोध्या में हनुमान गढ़ी और राम लला के दर्शन-पूजन कर लोक कल्याण की कामना की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि नए साल में मंगलवार को रामनगरी की पहली यात्रा पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला एवं हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन किए। योगी आदित्यनाथ सबसे पहले हनुमानगढ़ी गए एवं वहां दर्शन-पूजन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री रामलला के दरबार में गए और वहां शीश नवाया।

यह भी पढ़ें | CM Yogi in Ayodhya: सीएम योगी पहुंचे रामनगरी अयोध्या, हनुमान गढ़ी में दर्शन-पूजन, 1,057 करोड़ की 46 योजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री ने यहां प्रदेशवासियों के सुखी-स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की। इसके पहले मुख्यमंत्री ने 29 दिसंबर को यहां पूजा-अर्चना किया था।

नए साल में योगी आदित्यनाथ ने रामनगरी की यात्रा के दौरान विकास से जुड़ी योजनाओं-परियोजनाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने राममंदिर से जुड़े कार्यों का अवलोकन भी किया।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात










संबंधित समाचार