UP: बाहुबली मुख्तार अंसारी एंबुलेंस केस से जुड़ी बड़ी खबर, 25 हजार का इनामी विधायक प्रतिनिधि भी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

डीएन संवाददाता

बाहुबली और माफिया मुख्तारअंसारी एंबुलेंस केस से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने 25 हजार के इनामी विधायक प्रतिनिधि को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
बाराबंकी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


लखनऊ: यूपी के बांदा जेल में बंद बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी एंबुलेंस केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बाराबंकती पुलिस ने इस चर्चित केस में 25 हजार के फरार इनामी विधायक प्रतिनिधि शोएब उर्फ मुजाहिद को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मुख्तार के एंबुलेंस ड्राइवर सलीम के साथ जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ जारी है।

बाराबंकी की शहर कोतवाली पुलिस ने फर्जी तरीके से एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन कराने के मामले में फरार मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्य शोएब उर्फ मुजाहिद को गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी शहर इलाके के जैदपुर बाईपास से हुई। मुजाहिद पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। मुजाहिद की गिरफ्तारी से बाकी फरार आरोपियों की शिनाख्त हो सकेगी। पुलिस  आरोपी से पूछताछ कर रही है।

बता दें कि इसी मामले में मुख्तार के एंबुलेंस ड्राइवर और 25 हजार के इनामी सलीम को भी एसटीएफ और बाराबंकी पुलिस की टीम ने मंगलवार की रात लखनऊ से गिरफ्तार किया था। मुख्तार एम्बुलेंस मामले अब तक 6 लोग पकड़े जा चुके है।

बाराबंकी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया इनामी बदमाश शोएब उर्फ मुजाहिद मिर्जा जलालपुर कस्बा खास, थाना घोसी जिला मऊ का निवासी है। मुजाहिद की गिरफ्तारी करने वाली टीम में शहर कोतवाल पंकज सिंह, इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, मार्कण्डेय सिंह, अरुण सरोज समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे। पकड़ा गया शोएब मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस का बाराबंकी में फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन कराने के मामले में आरोपी है।










संबंधित समाचार