यूपी की इस महिला DM ने पेश की अनूठी मिसाल, बैलगाड़ी पर सवार होकर पहुंची ग्रामीणों के बीच, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश की एक महिला जिलाधिकारी ने एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए जो काम किया, उसने सभी अफसरों की आंखें खोल दी है। बैलगाड़ी पर सवार होकर जिलाधिकारी ग्रामीणों के बीच पहुंची। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 June 2021, 1:32 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की जिलाधिकारी दीपा रंजन की एक अनूठी पहल ने सभी अफसरों समेत सिस्टम के लिये बड़ी सीख बन गई है। जिलधिकारी दीपा रंजन ने गुरुवार को जिले के बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों का हाल-चाल जाना। लेकिन सबसे बड़ी खास बात यह है कि बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करने और राहत कार्यों का जायजा लेने के लिये बैलगाड़ी पर सवार होकर इन क्षेत्रों में पहुंची। कई जगहों के लिये उन्होंने नाव का भी सहारा लिया। जिलाधिकारी को बैलगाड़ी में यात्रा करते देख ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। 

बदायूं की जिलाधिकारी दीपा रंजन ने गुरुवार को बाढ प्रभावित सहसवान क्षेत्र के गांव धापड़, परशुराम नगला, खागी नगला और भरौलिया का निरीक्षण किया। गावों में पहुंचने के लिये उन्होंने बैलगाड़ी से यात्रा की। कई जगहों के लिये उन्होंने नाव का भी इस्तेमाल किया। इस मौके पर डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जनता को भोजन से लेकर उपचार तक की सभी व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करते हुए पीड़ित ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और समस्याओं के शीघ्र समाधान के भी निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाये जाने के भी निर्देश दिये। भोजन, दवाई और अन्य तरह की राहत सामग्री में कोई कमी न हो, इसके लिये भी डीएम ने तत्काल जरूरी निर्देश दिये। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिए विद्यालय में राहत शिविर बनवाया। 

इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सहसवान ज्योति शर्मा, बाढ़ खंड के अभियंता उमेश चंद्र भी शामिल रहे। सभी अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। स्वास्थ्य टीमों को सक्रिय रहकर कार्य करने के निर्देश दिये गये।

Published : 
  • 25 June 2021, 1:32 PM IST

Related News

No related posts found.