Uttar Pradesh: आजम खान की फिर बढ़ सकती मुश्किलें, जानिये जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण फंड से जुड़ा ये बड़ा मामला

सपा नेता आजम खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। ईडी की जांच में जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण फंड में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 December 2023, 5:24 PM IST
google-preferred

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान फिर एक मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। अब नया मामला जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण फंड से जुड़ा हुआ है। इनकम टेक्स की जांच में जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण फंड में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। इनकम टेक्स ने अपनी रिपोर्ट ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को सौंप दी है, जिसके बाद यह खुलासा हुआ है। अब मामले में ईडी कोई बड़ी कार्रवाई कर सकती है।
 
आयकर विभाग की ओर से ईडी को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण में लगे लगभग साढ़े चार सौ करोड़ रुपये के लेन-देन में गड़बड़ी उजागर हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक जौहर यूनिवर्सिटी को करोड़ों रुपये का दान देने वाली कई कंपनिया अस्तित्व में ही नहीं है। यूनिवर्सिटी के निर्माण में 450 करोड़ रुपये को निवेश छुपाया गया। यह निवेश गलत तरीके से अर्जित किया गया है। इसमें भी यूनिवर्सिटी में अधिग्रहीत की गई जमीन और अन्य चल संपत्तियां शामिल नहीं हैं।

जौहर ट्रस्ट को दान देने वाले ऐसे लोग भी मुकर गए, जिनकी लिस्ट खुद आजम खां ने आयकर विभाग को दी थी। कई लोगों से पूछताछ और यूनिवर्सिटी के निर्माण से जुड़े खातों व लेन-देन की जांच के बाद कई और बड़े खुलासे हुए है। दान देने वाले लोग मुकर गये और उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने कोई दान नहीं दिया। 

जांच में यह भी पता चला की 450 करोड़ रुपये के अलावा 88 करोड़ रुपये जल निगम, लोक निर्माण विभाग जैसी सरकारी विभागों के लगे हुए हैं, जिनसे अलग-अलग योजना के तहत कार्य कराए गए हैं।

Published : 
  • 19 December 2023, 5:24 PM IST

Related News

No related posts found.