Ayodhya Masjid: जानियें कैसा है अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का डिजाइन, इस खास दिन रखी जाएगी नींव

अयोध्या के धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद का डिजाइन इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने शनिवार जारी कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ रकी इस रिपोर्ट में पढ़ें कैसा है अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का डिजाइन।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 December 2020, 1:35 PM IST
google-preferred

लखनऊ: अयोध्या के धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद का डिजाइन शनिवार को जारी कर दिया गया है। सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने मस्जिद के इस डिजाइन को जारी किया है। 

खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि धन्नीपुर गांव में बनने वाली मस्जिद की नीव गणतंत्र दिवस या फिर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रखी जा सकती है। हालांकि अभी तक इसपर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

धन्नीपुर में बनने वाली यह मस्जिद दो मंजिला होगी। ट्रस्ट की तरफ से जारी किए गए मस्जिद के अंडाकार डिजाइन में कोई गुम्बद नहीं हैं। इसके साथ ही मिनार वाली परंपरा से हट कर मस्जिद का डिजाइन तैयार किया गया है। 

बता दें कि अयोध्या में पांच एकड़ बनने वाली विशाल परिसर में मस्जिद के अलावा म्यूज्यिम, एक अस्पताल, लाइब्रेरी और कम्युनिटी किचन बनाया जाएगा। मस्जिद का डिजाइन आर्किटेक्ट प्रोफेसर एसएम अख्तर एस एम अख्तर ने तैयार किया है।

No related posts found.