Uttar Pradesh: आजम खान को एक और झटका, रामपुर पब्लिक स्कूल व सपा कार्यालय प्रशासन ने लिया कब्जे में

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री आजम खान के मुहम्‍मद जौहर अली ट्रस्ट द्वारा संचालित रामपुर पब्लिक स्‍कूल और सपा कार्यालय को शुक्रवार को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

रामपुर में सपा कार्यालय को खाली करते अधिकारी
रामपुर में सपा कार्यालय को खाली करते अधिकारी


रामपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री आजम खान के मुहम्‍मद जौहर अली ट्रस्ट द्वारा संचालित रामपुर पब्लिक स्‍कूल और सपा कार्यालय को शुक्रवार को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह कार्रवाई भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई, जिसमें अपर जिलाधिकारी (एडीएम), प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य व अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संसार सिंह मौजूद रहे। दोनों संपत्तियों को सील कर दिया गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने रामपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान के मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के कब्जे वाले एक भवन को खाली करने का नोटिस दो नवंबर को जारी किया था।

इससे पूर्व, 31 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की कैबिनेट ने मुहम्‍मद अली जौहर ट्रस्ट को लीज पर दी गई 41,000 वर्ग फुट से अधिक की जमीन का स्वामित्व वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी और इसे राज्य सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग को हस्तांतरित करने का आदेश दिया था।

रामपुर किले के निकट स्थित पुराने मुर्तजा स्कूल भवन में पहले डीआईओएस का कार्यालय हुआ करता था और समाजवादी पार्टी सरकार में मोहम्मद आजम खान ने मंत्री रहते इसे मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के नाम 100 रुपये प्रति वर्ष की दर पर आवंटित कर लिया था।

इस भवन में रामपुर पब्लिक स्कूल के नाम से जौहर ट्रस्ट द्वारा एक स्कूल चलाया जा रहा था। साथ ही इसे सटा हुआ दारुल अवाम के नाम से आजम खान का कार्यालय था जिसमें उनकी राजनीतिक गतिविधियां संचालित होती थी, रामपुर समाजवादी पार्टी की गतिविधियां भी यहीं से संचालित होती थीं।

अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों भवनों पर प्रशासन ने कब्जा लेकर डीआईओएस को सौंप दिया और उनको सील कर चाबियां डीआईओएस को सौंप दी गईं।

सपा कार्यालय खाली करते समय समाजवादी पार्टी के रामपुर नगर अध्यक्ष असिम राजा ने विरोध किया और कहा कि उनका यह कार्यालय इस भूमि से अलग है, लेकिन प्रशासन में स्पष्ट कर दिया की यह संपत्ति भी 41,181 वर्ग फीट के अंतर्गत ही आती है जिसका पट्टा रद्द कर दिया गया है और हल्के-फुल्के विरोध के बाद कार्यालय पर भी कब्जा ले लिया गया।

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में रामपुर की अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटा अब्दुल्ला आजम वर्तमान में जेल में बंद हैं।










संबंधित समाचार