आगरा में बदमाशों का आतंक, SOG सिपाही को गोलियों से भूना

डीएन संवाददाता

प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद बदमाशों ने जिले में पहली सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी। बाइक सवार तीन बदमाशों ने शमसाबाद थाने में तैनात सिपाही को उन्हीं की पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी।

सनसनीखेज वारदात
सनसनीखेज वारदात


आगरा: यूपी के आगरा में एक सिपाही को बदमाशों ने गोली मार दी। इस दौरान बदमाशों ने सिपाही की पिस्टल भी छीन ली। सूचना मिलते ही पुलिस तमाम अधिकारी अपने बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। घायल सिपाही को लेकर जब पुलिस अस्पताल पहुंची। तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

क्या है पूरा मामला...
सिपाही अजय यादव शमसाबाद थाने में तैनात था। बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम को सिपाही अजय यादव ड्यूटी पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने उन्हें बदमाशों के बारे में सूचना दी। वह दिग्नेर इलाके में जब पहुंचे। तो वहां पर पहले से घात लगाए तीन बदमाशों ने सिपाही के पहुंचते ही फायरिंग शुरू कर दी। जिसमे से एक गोली सिपाही के सीने पर जा लगी। इस दौरान बदमाशों ने उसकी पिस्टल भी लूट ली। और फिर बदमाश वहां से फरार हो गए।

इसी दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची। घायल सिपाही अजय यादव को लेकर आगरा के जीजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया। लेकिन डॉक्टर ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया। 

सीओ फतेहाबाद पर हत्या का आरोप..
घटना के बाद अन्य सिपाहियों ने सीओ फतेहाबाद अशोक कुमार पर बदमाशों से मिलीभगत कर सिपाही की हत्या का आरोप लगा दिया। दूसरी ओर एसएसपी प्रीतिंदर सिंह का कहना है कि इस मामले में बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार