Uttar Pradesh: भट्ठे पर काम कर रहे मजदूरों पर गिरा ईट का ढेर, दबने से दो की मौत

डीएन ब्यूरो

जिले के एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले दो मजदूरों की ईंट का ढेर गिरने से उसमें दबकर मौत हो गई जबकि तीन अन्य महिला मजदूर घायल हो गयीं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

भट्ठे पर काम कर रहे मजदूरों पर गिरा ईट का ढेर, दबने से दो की मौत (फाइल)
भट्ठे पर काम कर रहे मजदूरों पर गिरा ईट का ढेर, दबने से दो की मौत (फाइल)


देवरिया: जिले के एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले दो मजदूरों की ईंट का ढेर गिरने से उसमें दबकर मौत हो गई जबकि तीन अन्य महिला मजदूर घायल हो गयीं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में स्थित एक ईंट भट्ठे में आज सुबह करीब 9:30 बजे ईंटों का ढेर गिर गया जिसमें दबने से वहां काम करने वाले छत्तीसगढ़ के यशवंत उर्फ छोटू यादव (36) तथा हरीनाथ (35) की मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

सीओ ने बताया कि हादसे में छत्तीसगढ़ की रहने वाली महिला मजदूरों सीमा (45), सरोजिनी (50) एवं जमोतरी (52) गंभीर रूप से घायल हो गईं।

उन्होंने बताया कि घायलों को देवरहा बाबा मेडिकल कालेज, देवरिया में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें | देवरिया: दो मंजिला मकान गिरने से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

त्रिपाठी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।










संबंधित समाचार