Uttar Pradesh: डंपर की चपेट में आने से 10 वर्षीय छात्र की मौत

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के महराजपुर में बुधवार को डंपर की चपेट में आने से 10 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 13 December 2023, 9:00 PM IST
google-preferred

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के महराजपुर में बुधवार को डंपर की चपेट में आने से 10 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि महराजपुर निवासी अनमोल यादव (10) आज शाम स्कूल से छुट्टी के बाद कोई सामान लेने के लिये घर से निकला था। सड़क पार करते समय वह डंपर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है।

अनमोल के पिता विनोद यादव का आरोप है कि पुलिस उन्हें और उनके परिजन को शव दिखाये बगैर ही लेकर चली गयी। इससे नाराज होकर परिजन और स्थानीय लोगों ने अमेठी—ककवा मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया।

अधिकारियों के समझाने—बुझाने पर जाम खुल सका।

अमेठी के प्रभारी निरीक्षक अरूण द्विवेदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Published : 
  • 13 December 2023, 9:00 PM IST

Related News

No related posts found.