

चीन के जवाबी टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने चीन को कड़ी चेतावनी दे डाली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
वाशिंगटन: अमेरिका और चीन के बीच में एक बार फिर व्यापारिक तनाव बढ़ चुका है। अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 34% का पारस्परिक टैरिफ लगाया, जिसकी जवाब में चीन ने भी 34% का टैरिफ लगा दिया। चीन की इस एक्शन के बाद ट्रंप ने चीन को धमकी दे डाली है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को सख्त चेतावनी दी है, उन्होंने कहा है कि अगर चीन ने अमेरिका पर लगाए गए जवाबी टैक्स (शुल्क) नहीं हटाए, तो वे चीन से आने वाले सामान पर 50% तक का नया टैरिफ (आयात कर) लगा सकते हैं।
चीन ने भी किया पलटवार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को 8 अप्रैल तक जवाबी टैरिफ को वापस लेने की मोहलत दी है। ट्रंप की इस धमकी को चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने गलत और ब्लैकमेलिंग करार दिया। उनका कहना है कि यदि अमेरिका के द्वारा 50% का अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा तो वे भी जवाबी देने के लिए तैयार हैं।