अमेरिकी सीनेट ने गीता राव गुप्ता की नियुक्ति पर मुहर लगाई
अमेरिकी सीनेट ने भारतीय-अमेरिकी गीता राव गुप्ता को विदेश मंत्रालय में महिलाओं से संबंधित वैश्विक मुद्दों के लिए ‘एंबेसडर एट लार्ज’ नियुक्त करने पर मुहर लगा दी है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
वाशिंगटन: अमेरिकी सीनेट ने भारतीय-अमेरिकी गीता राव गुप्ता को विदेश मंत्रालय में महिलाओं से संबंधित वैश्विक मुद्दों के लिए ‘एंबेसडर एट लार्ज’ नियुक्त करने पर मुहर लगा दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि वह अमेरिकी विदेश नीति के माध्यम से महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों को बढ़ावा देने के गुप्ता के प्रयासों से काफी प्रभावित है। इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी सीनेट में हुए मतदान में 51-47 मतों से गुप्ता के नाम की पुष्टि की गई।
यह भी पढ़ें |
अमेरिकी सीनेट ने गृहमंत्री के रूप में रेयान जिन्क को मंजूरी दी
गुप्ता के अनुसार, दुनिया भर में ऐसी कई असमानताएं और तिरस्कार हैं, जिन्हें महिलाएं झेल रही हैं और ये उन्हें अर्थव्यवस्था में पूरी तरह भागीदार बनने से रोकती हैं।
उन्होंने पिछले साल कहा था, 'वे अपनी सुरक्षा से संबंधित खतरों का सामना कर रही हैं। उन्हें रोजाना हिंसा का डर भी सताता है, और इससे वे अस्थिर होती हैं।”
यह भी पढ़ें |
अमेरिकी सीनेट ने ऊर्जा मंत्री के रूप में रिक पेरी को मंजूरी दी