भारत आने से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री बोले, आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करे पाक

अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन आज देर भारत दौरे पर आने वाले हैं। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मिलेंगे। भारत दौरे से ठीक पहले टिलरसन ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी और कहा कि वह तालिबान और दूसरे आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करे।

Updated : 24 October 2017, 11:54 AM IST
google-preferred

काबुल: अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने अपने भारत दौरे से पहले पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि वह तालिबान और दूसरे आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करना सुनिश्चित करे। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान अपनी जमीन का इस्तेमाल आतंकवादियों को शरण देने के लिये न करे। टिलरसन आज देर शाम भारत दौरे पर आने वाले हैं। कल वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मिलेंगे
 
भारत दौरे से पहले टिलरसन ने कहा कि पाकिस्तान के भीतर तमाम आतंकी संगठन सुरक्षित पनाह पाए हुए हैं। पाकिस्तान को आतंकवादियों को पनाह देनी जल्द बंद करना चाहिये। टिलरसन ने यह भी कहा कि अपना भविष्य स्थिर सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान को अफगानिस्तान में शांति और सुलह की प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

टिलरसन ने कहा कि अमेरिका का पाकिस्तान से संबंध शर्तों पर आधारित है, यह इस पर निर्भर है कि पाकिस्तान जरूरी कार्रवाई करता है या नहीं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान के साथ मिलकर उसे स्थिर और सुरक्षित पाकिस्तान बनाना चाहते हैं। अफगानिस्तान में भारत की बड़ी भूमिका की जरूरत पर जोर देते हुए टिलरसन ने कहा, 'हम मानते हैं कि शांतिपूर्ण और स्थिर अफगानिस्तान के लिए भारत एक अहम और सकारात्मक भूमिका निभा सकता है। वह (भारत) अफगानिस्तान में अहम आर्थिक गतिविधियां और रोजगार सृजन कर रहे हैं जो अफगानिस्तान के भविष्य के लिहाज से महत्वपूर्ण है।'
 

No related posts found.