अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, जानिये डोनाल्ड ट्रंप या जो बाइडेन में किसका पलड़ा भारी

डीएन ब्यूरो

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की और से जो बाइडेन के बीच कड़ी टक्कर हो रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें डोनाल्ड ट्रंप या जो बाइडेन में किसका पलड़ा भारी है।

डोनाल्ड ट्रंप या जो बाइडेन (फाइल फोटो)
डोनाल्ड ट्रंप या जो बाइडेन (फाइल फोटो)


वॉशिंगटन: अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गयी है। पूरी दुनिया की नजर सबसे ताकतवर देश अमेरिका पर टिकीं हुई हैं। इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन आमने-सामने हैं और दोनों के बीच कड़ा मुकाबला है। 

सबकी नजरें इस बात पर टिकी है कि डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन में से कौन अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चुना जाता है। क्या वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीत कर अपने पद पर बने रहते हैं या फिर उनके प्रतिद्वंदी जो बाइडेन इस कमान को संभालते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें दोनों में से किसका पलड़ा भारी है। बता दें कि अमेरिका के इन नौ राज्यों इंडियाना, साउछ कैरोलिना, टेनेसी, ओकलहोमा, लोवा, मिसिसिपी, मिसौरी, केंटूकी, और वेस्ट वर्जीनिया में डोनाल्ड ट्रंप का जीतना तय माना जा रहा है। 

वहीं कैलिफोर्निया, न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन स्टेट, मैसाचुसेट्स, ओरेगॉन, इलियोनिस, न्यू जर्सी, कोलारेडो और वर्जीनिया जैसे राज्यों में जो बाइडेन के की जीत मानी जा रही है। इसके साथ हीजॉर्जिया, टेक्सस, ओहियो, विस्कोनिस, मिनिसोटा, मिशिगन, पेंसिलविनिया, फ्लोरिडा, एरिजोना और नेवादा जैसे राज्यों में डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच कड़ी टक्कर है।










संबंधित समाचार