US President: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बढ़ी हलचल, इस महिला ने कहा- वह भी लड़ेंगी चुनाव

डीएन ब्यूरो

निक्की हेली ने 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में अपनी उम्मीदवारी के लिए दावेदारी की औपचारिक घोषणा कर दी है। इसके साथ ही, उन्होंने एक समय अपने नेतृत्वकर्ता रहे एवं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले खुद को एक युवा और नये विकल्प के रूप में पेश किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

निक्की हेली (फाइल फोटो)
निक्की हेली (फाइल फोटो)


वाशिंगटन: निक्की हेली ने 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में अपनी उम्मीदवारी के लिए दावेदारी की औपचारिक घोषणा कर दी है। इसके साथ ही, उन्होंने एक समय अपने नेतृत्वकर्ता रहे एवं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले खुद को एक युवा और नये विकल्प के रूप में पेश किया है।

हेली (51) दक्षिण कैरोलिना की दो बार की गवर्नर हैं और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत रह चुकी हैं। उन्होंने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए अपनी दावेदारी की घोषणा करते हुए मंगलवार को एक वीडियो जारी किया था।

उनकी इस औपचारिक घोषणा का यह मतलब है कि वह उम्मीदवारी हासिल करने के लिए ट्रंप (76) के खिलाफ प्रतिस्पर्धा में शामिल होने वाली पहली दावेदार होंगी। उल्लेखनीय है कि हेली और ट्रंप, दोनों रिपब्लिकन पार्टी से हैं।

राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया में शामिल होने से पहले हेली को रिपब्लिकन पार्टी की ‘प्रेसीडेंशियल प्राइमरी’ में जीत हासिल करनी होगी, जो अगले साल जनवरी में होने का कार्यक्रम है।










संबंधित समाचार