ट्रंप, मर्केल के बीच अफगानिस्तान-यूक्रेन मुद्दे पर चर्चा
डोनाल्ड ट्रंप और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने पूर्वी यूक्रेन में संघर्ष और अफगानिस्तान की स्थिति पर फोन पर बातचीत की।
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने पूर्वी यूक्रेन में संघर्ष और अफगानिस्तान की स्थिति पर फोन पर बातचीत की। एक जारी बयान के हवाले से बताया, "ट्रंप और मर्केल ने बुधवार को फोन पर बात की और इन मुद्दों पर सहयोग और समन्वय की प्रतिबद्धता जताई।"
मर्केल ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के साथ फोन पर हुई बातचीत में भी यूक्रेन मुद्दे को उठाया था।
यह भी पढ़ें |
अमेरिका ने आईएस को हराने के लिए योजना बनाई
यह भी पढ़ें: आईएस ने ट्रंप को 'मूर्ख' बताया
यह भी पढ़ें |
व्हाइट हाउस ने प्रेस वार्ता में प्रमुख संगठनों के प्रवेश पर रोक लगाई
मर्केल ने मार्च में ट्रंप से मुलाकात की थी। (आईएएनएस)