

अमेरिका के एक सांसद ने 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों के साथ एकजुटता व्यक्त की है। इनमें से कई पीड़ित अमेरिका में आकर बस गए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
वाशिंगटन: अमेरिका के एक सांसद ने 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों के साथ एकजुटता व्यक्त की है। इनमें से कई पीड़ित अमेरिका में आकर बस गए हैं।
सांसद डोनाल्ड नोरक्रॉस ने प्रतिनिधि सभा में कहा, ‘‘1984 में एक नवंबर और तीन नवंबर के बीच इस अनुचित हिंसा में मारे गए सिखों की याद में और दक्षिण जर्सी में उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे लोगों के सम्मान में, मैं सिख भाइयों एवं बहनों के प्रति एकजुटता व्यक्त करता हूं।(भाषा)
No related posts found.