दक्षिण अफ्रीका पर रूस को हथियार की आपूर्ति करने का आरोप लगाने वाले अमेरिकी राजदूत ने मांगी माफी

दक्षिण अफ्रीका पर यूक्रेन युद्ध के दौरान रूस को हथियारों की आपूर्ति करने का आरोप लगाने वाले यहां तैनात अमेरिकी राजदूत रूबेन ब्रिगिटी ने अपने विवादित बयान के लिए माफी मांग ली है। ब्रिगिटी के इस आरोप की वजह से दोनों देशो के बीच राजनयिक गतिरोध उत्पन्न हो गया था।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 May 2023, 9:44 PM IST
google-preferred

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका पर यूक्रेन युद्ध के दौरान रूस को हथियारों की आपूर्ति करने का आरोप लगाने वाले यहां तैनात अमेरिकी राजदूत रूबेन ब्रिगिटी ने अपने विवादित बयान के लिए माफी मांग ली है। ब्रिगिटी के इस आरोप की वजह से दोनों देशो के बीच राजनयिक गतिरोध उत्पन्न हो गया था।

दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका द्वारा उसपर रूस को हथियारों की आपूर्ति करने का आरोप लगाए जाने को लेकर शुक्रवार को पलटवार किया और कहा कि उसे अभित्रस्त नहीं किया जा सकता है।

ब्रिगिटी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘मैं आभारी हूं कि मुझे विदेश मंत्री नालेदी पंडोर से आज शाम मुलाकात करने और मेरी टिप्पणी से उत्पन्न किसी भ्रम को दूर करने का अवसर प्राप्त हुआ। बातचीत के दौरान मैंने दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों और हमारे राष्ट्रपतियों द्वारा दिए गए अहम एजेंडे को दोहराया।’’

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की विदेशमंत्री पंडोर ने अमेरिका के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘ अमेरिका द्वारा (दक्षिण अफ्रीका को) तंग नहीं किया ज सकता है। वे ऐसा व्यवहार करना चाहते हैं जैसा कि हम उनके एक राज्य हैं, जो हम नहीं हैं। हम संप्रभु और गणराज्य हैं और हम अमेरिकी राजदूत द्वारा सह शासित नहीं होने वाले।’’

अंतरराष्ट्रीय संबंध और संचार विभाग ने भी ब्रिगिटी को शुक्रवार को ब्रिगिटी और मंत्री पंडोर को अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन से मिलने के लिए डिमार्श भेजा था और इसे ऐसी स्थिति से निपटने की राजनयिक प्रक्रिया करार दिया था।

अंतरराष्ट्रीय संबंध और संचार विभाग के प्रवक्ता क्लेसन मॉनियेला ने ट्वीट कर बताया कि ब्रिगिटी ने ‘बिना शर्त माफी मांगी है।’

 

Published : 

No related posts found.