UPTET 2021 Notification: यूपीटीईटी की नई परीक्षा तिथि हुई घोषित, जानिये नये एडमिट कार्ड समेत सभी जानकारियां
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) की नई तिथि घोषित कर दी गई है। पेपर लीक होने के कारण यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये यूपीटीईटी परीक्षा से जुड़ी सभी जानिकारियां
लखनऊ: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सरकार ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) की नई तिथि की घोषणा कर दी है। पेपर लीक होन के कारण यह परीक्षा पहले रद्द की जा चुकी है। अब सरकार द्वारा जारी की गई नई अधिसूचना के मुताबिक यूपीटीईटी परीक्षा अब 23 जनवरी 2022 को पूरे उत्तर प्रदेश में आयोजित की जायेगी।
उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने अधिसूचना जारी कर बताया कि अब UPTET 2021 को 23 जनवरी को कराने का निर्णय लिया है। इसके संबंध में विस्तृत नोटिस जारी किया गया है जिसमें एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड और रिजल्ट से जुड़ी सभी डेट्स दी गई हैं।
यह भी पढ़ें |
UPTET Exam: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित, कोरोना संकट में सरकार ने लिया फैसला
घोषणा के मुताबिक री-एग्जाम के एडमिट कार्ड 12 जनवरी को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.up.gov.in पर विजिट कर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। कैंडिडेट्स के स्कैन किए हुए फोटो एडमिशन कार्ड एग्जाम सेंटर पर 17 जनवरी तक भेज दिए जाएंगे। एग्जाम एक ही डेट पर सुबह और शाम की दो शिफ्ट में पेपर 1 और पेपर 2 के लिए आयोजित किया जाएगा। 27 जनवरी को प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें |
UPTET 2021: यूपीटीईटी-2021 परीक्षा की नई तारीख हुई घोषित, जानिये दिसंबर में होने वाली एग्जाम की नई तिथि
प्रोविजनल आंसर पर उम्मीदवा 01 फरवरी तक आपत्तियां भी दर्ज कर सकेंगे। सभी आपत्तियों पर विचार के बाद 23 फरवरी को फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। रिजल्ट फाइनल आसंर की पर आधारित होंगे जो 25 फरवरी 2022 को जारी किए जाएंगे। कोई भी अन्य जानकारी उम्मीदवार जारी नोटिस में चेक कर सकते हैं।