CBSE Board 12th Topper: यूपी की तान्या सिंह और युवाक्षी विग बनी सीबीएसई 12वीं की टॉपर, जानिये कितने अंक मिले

डीएन संवाददाता

सीबीएसई बोर्ड ने आज 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार भी छात्राओं ने फिर बाजी मारी है। यूपी की तान्या सिंह ने सीबीएसआई बोर्ड को टॉप किया है। डाइनामाइट न्यूज़ में जानिये तान्या सिंह के बारे में



नई दिल्ली: सीबीएसई ने आज 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार भी छात्राओं ने फिर बाजी मारी है। 12वीं परीक्षा में 94.54% छात्राएं पास हुई, जो छात्रों के कुल रिजल्ट से 3 प्रतिशत से अधिक है। इस बार कुल 91.25% छात्र पास हुए हैं।

यूपी की दो छात्राएं तान्या सिंह और युवाक्षी विग सीबीएसई 12वीं की टॉपर बनीं हैं। दोनों ने इस परीक्षा में 500 में से 500 अंक प्राप्त किये हैं।

सीबीएसई 12वीं परीक्षा की टॉपर तान्या सिंह बुलंदशहर की रहने वाली है। तान्या दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की स्टूडेंट हैं। तान्या सिंह ने 500 में से 500 अंक हासिल कर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को टॉप किया है।

सीबीएसई 12वीं परीक्षा की एक अन्य टॉपर युवाक्षी विग एमिटी स्कूल, नोएडा की छात्रा है। उसने भी 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं।

यूपी में ही डीपीएस गाजियाबाद की आसिमा ने भी इस परीक्षा में 99.4 फीसदी अंक प्राप्त कर टॉपर सूची में स्थान पाया है। आसिमा को 500 में 497 अंक मिले। डीपीएस बुलंदशहर की एक और स्टूडेंट सौम्या नामदेव को 500 में से 495 नंबर मिले है।

तान्या सिंह के टॉपर बनने से उसके स्कूल डीपीएस समेत पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है। 

रिजल्ट घोषित होने और टॉपर बनने पर तान्या सिंह कहती हैं “यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है, मैं ऑल इंडिया टॉपर बनी हूं”। इसका श्रेय वह अपने शिक्षकों और अभिभावकों को देती हैं।










संबंधित समाचार