Dhruv Jurel: यूपी का लाल ध्रुव जुरेल पहुंचा टीम इंडिया में, जानिये इस युवा बल्लेबाज के खेल का सफरनामा

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में 22 साल के ध्रुव जुरेल को चांस दिया है। सभी इस नए चेहरे के बारे में जानने की इच्छा रखते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए ध्रुव जुरेल के बारे में सबकुछ।

Updated : 13 January 2024, 1:29 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में 22 साल के ध्रुव जुरेल को चांस दिया है। सभी क्रिकेट और खेल प्रेमी इस नए और युवा चेहरे के बारे में जानने की इच्छा रखते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में विस्तार से जानिये यूपी के लाल ध्रुव जुरेल के बारे में।

ध्रुव जुरेल यूपी में ताजनगरी आगरा के रहने वाले हैं। उनके पिता भारतीय सेना में रह चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म करने की वजह से ध्रुव को टीम इंडिया में जगह दी गई है। टीम ने स्टार बल्लेबाज ईशान किशन की जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया है।

कारगिल जंग लड़ चुके हैं ध्रुव के पिता

जानकारी के मुताबिक, ध्रुव के पिता नेम सिंह जुरेल चाहते थे कि वह आर्मी ज्वाइन करें। लेकिन ध्रुव का क्रिकेट के प्रति लगाव देखकर परिवार ने उन्हें क्रिकेट ही खेलने दिया। ध्रुव के पिता नेम सिंह जुरेल कारगिल जंग लड़ चुके हैं।   

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी

आपको बता दें कि ध्रुव यूपी की तरफ से खेल चुके हैं। वे इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों की 19 पारियों में 790 रन जड़े हैं। 

टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल,  रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आवेश खान।

कब भिड़ेंगे भारत और इंग्लैंड?

पहला मुकाबला 25 जनवरी से 29 जनवरी के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा। 

दूसरा मुकाबला  2 फरवारी से 6 फरवरी के बीच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। 

तीसरा मुकाबला 15 फरवारी से 19 फरवरी के बीच राजकोट में खेला जाएगा। 

चौथा मुकाबला 23 फरवारी से 27 फरवरी के बीच रांची में खेला जाएगा।

वहीं, पांचवा मुकाबला 7 फरवारी से 11 फरवरी के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा। 

Published : 
  • 13 January 2024, 1:29 PM IST

Related News

No related posts found.