यूपी की बड़ी ख़बर: वरिष्ठ वकील अजय मिश्र होंगे उत्तर प्रदेश के नये महाधिवक्ता, यूपी कैबिनेट से मिली मंज़ूरी

मनोज टिबड़ेवाल आकाश

डाइनामाइट न्यूज़ पर इस समय आप यूपी की सबसे बड़ी ख़बर पढ़ने जा रहे हैं। वरिष्ठ वकील अजय मिश्र उत्तर प्रदेश के नये एडवोकेट जनरल (AG) होंगे। कैबिनेट से इसकी मंज़ूरी मिल गई है। पूरी रिपोर्ट

अजय मिश्र होंगे यूपी के एडवोकेट जनरल
अजय मिश्र होंगे यूपी के एडवोकेट जनरल


लखनऊ: उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर है। वरिष्ठ वकील अजय मिश्र उत्तर प्रदेश के नये एडवोकेट जनरल (AG) होंगे।  कैबिनेट की बैठक में इस पद पर अजय मिश्र के नाम को मंज़ूरी मिल गई है। अजय मिश्र वर्तमान समय में सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार के एडिशन एडवोकेट जनरल हैं। 

अजय मिश्र ने कई बड़े दावेदारों को पीछ छोड़कर यूपी के सबसे बड़े सरकारी वकील बनने की रेस को जीत लिया है। वह सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में यूपी सरकार का पक्ष रखेंगे 

अजय मिश्र ने 1981 में इलाहाबाद हाई कोर्ट से बतौर वकील प्रैक्टिस शुरू की और बाद में वर्ष 2004 में वे सुप्रीम कोर्ट आ गये। 

वरिष्ठ वकील अजय मिश्र

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को 16 मई  तक एडवोकेट जनरल नियुक्त करने का आदेश दिया था। 

हाई कोर्ट में 16 मई को मामले की अगली सुनवाई तय थी लेकिन इससे पहले ही यूपी सरकार ने महाधिवक्ता की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। 










संबंधित समाचार