UPPCL की ऑनलाइन परीक्षा में धांधली करने वाले गैंग का भंड़ाफोड़, 12 गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपीपीसीएल की ऑनलाइन परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में  यूपीपीसीएल की ऑनलाइन परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में यूपी एसटीएफ ने 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। 

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

गिरफ्तार आरोपी के पास से 12 कंप्यूटर, एक लैपटॉप समेत 7.50 लाख रुपए नगदी बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी प्रश्न पत्रों को इलेक्ट्रानिक डिवाइस की मदद से सॉल्व करते थे। पकड़ा गया गैंग 14 लाख रुपये में परीक्षार्थियों को परीक्षा पास कराने का ठेका लेता था।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: गणतंत्र दिवस पर यूपीपीसीएल के कर्मचारियों को बोनस का तोहफा

गिरफ्तार आरोपियों के नाम ज्ञानेंद्र सिंह यादव, डॉ अमित सिंह, संजय राजभर दीपमणि यादव, संजय कुमार जायसवाल, अभय यादव, धीरेन्द्र वर्मा, सैयद अफसर हुसैन, विपिन कुमार सिंह, राकेश कुमार, राम बाबू यादव और संजय कुमार गौड़  हैं।










संबंधित समाचार