लखनऊ: स्वास्थ्य मंत्री का दावा- 2025 तक पूरे देश से होगा टीवी का खात्मा

यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने टीबी (क्षय रोग) के खात्मे के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिये सरकार द्वारा कई कार्यक्रम शुरू किये गये हैं।

Updated : 22 March 2018, 2:09 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने राज्य में सरकार द्वारा टीबी (क्षय रोग) के खात्मे के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिये केंद्र के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोनो सरकारें मिलकर 2025 तक पूरे देश से क्षय रोग को खत्म किया जायेगा।

टीबी एक गंभीर बीमारी

सचिवालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टीबी एक गंभीर बीमारी है, जो आमतौर पर फेफड़ों पर हमला करता है। साथ ही यह शरीर के दूसरे अंगों को भी प्रभावित कर सकता है। 2 सप्ताह से अधिक समय से खांसी, बुखार, छाती में दर्द, कमजोरी आदि टीबी के लक्षण हैं। 

निशुल्क जांच और उपचार

स्वास्थ्य मंत्री सिंह ने कहा कि पूरे यूपी में टीबी मरीजों को निशुल्क जांच और उपचार की सुविधा सरकारी अस्पतालों के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि टीबी मरीजों के शीघ्र निशुल्क जांच और उपचार के लिए यूपी में आईआरएल यूनिटे लखनऊ और आगरा में और 75 जिला टीबी क्लीनीके खोली गई है। जिसमें टीबी रोग के इलाज के लिए आधुनिक मशीनें उपलब्ध है। 

टीबी मरीजों का पंजीकरण

उन्होंने बताया कि टीबी की जांच की रिपोर्ट आधुनिक मशीनों के माध्यम से मात्र 2 घंटे में सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध कराई जा रही है। टीबी मरीजों का पूरे प्रदेश भर में आंकड़ा गिनाते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वर्ष 2017 में सरकारी अस्पतालों में 2 लाख से अधिक, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में 70 हजार के लगभग टीबी मरीजों का पंजीकरण निक्षय पोर्टल पर किया गया। उन्होंने बताया कि टीबी मरीजों की पहचान और उपचार कराने के लिए प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को टीबी के लक्षणों के बारे में जागरूक कर पहचान होने पर निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से उनका उपचार कराया जा रहा है। 

नियुक्त होंगे मलेरिया अधिकारी 

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि केंद्र और यूपी सरकार मिलकर 2025 तक देश से टीवी मरीज रोग के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं उन्होंने बताया कि जिन जिलों में जिला मलेरिया अधिकारियों की पद रिक्त है उन्हें जल्द भर लिया जाएगा।

विपक्ष पर किया कटाक्ष

राज्यसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विपक्ष के गठबंधन करने से भाजपा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Published : 
  • 22 March 2018, 2:09 PM IST

Related News

No related posts found.