यूपी को मिलेगा एक और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, PM मोदी 25 नवंबर को रखेंगे आधारशिला, CM योगी करेंगे आज निरीक्षण

डीएन संवाददाता

कुशीनगर के बाद उत्तर प्रदेश को एक और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सौगात मिलने जा रही है। पीएम मोदी 25 नवंबर को इस एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

जेवर में बनेगा इंटरनेशनल हवाई अड्डा (फाइल फोटो)
जेवर में बनेगा इंटरनेशनल हवाई अड्डा (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश को जल्द ही एक और नये अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सौगात मिलने वाली है, जिसके संचालन के बाद यूपी भारत में पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला एकमात्र राज्य बन जायेगा। यह नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (नेएडा), जेवर में स्थापित होगा। जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला 25 नवंबर को पीएम मोदी द्वारा रखी जायेगी।

जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला संबंधी कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जेवर एयरपोर्ट का जायजा लेने जाएंगे और कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने के साथ ही जरूरी निर्देश देंगे। यह हवाई अड्डा एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट माना जा रहा है, जिससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भी बड़ा फायदा मिलेगा।

जानकारी के मुताबिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर, 2021 को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य स्विस कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को मिली है। 










संबंधित समाचार