UPTET Result 2021: यूपी टीईटी रिजल्‍ट की तिथि जारी, इस तारीख़ को यहां चेक करें अपना परीक्षा परिणाम

यूपीटीईटी (UPTET 2021) परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे उत्तर प्रदेश के लाखों युवाओं के यह खबर बेहद काम की है। यूपीटीईटी रिजल्‍ट की तिथि जारी कर दी गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये यूपीटीईटी रिजल्ट से जुड़ी जरूरी जानकारी

Updated : 6 April 2022, 6:34 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी (UPTET 2021) परीक्षा परिणाम का इंतजार करने वालों के लिये यह खबर बेहद काम की है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (यूपीबीईबी) ने परीक्षा परिणाम की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा की फाइनल आंसर की 07 अप्रैल को रिलीज़ होगी जिसके बाद 08 अप्रैल को रिजल्‍ट जारी कर दिए जाएंगे। 

इस वर्ष की UPTET 2022 परीक्षा में कुल 10,73,302 उम्मीदवार प्राथमिक स्तर की परीक्षा (पेपर 1) में शामिल हुए हैं जबकि उच्च प्राथमिक स्तर (पेपर 2) के लिए कुल 7,48,810 उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार अपना रिजल्‍ट विभाग की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर चेक कर सकेंगे। इसके लिये सभी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट को चेक करने की सलाह दी जाती है। 
 

Published : 
  • 6 April 2022, 6:34 PM IST

Related News

No related posts found.