यूपी की किशोरी को बिहार की युवती से दोस्ती पड़ी महंगी, बहला-फुसलाकर ले गई बिहार, जानिये क्या हुआ अंजाम

बहराइच के विशेश्वरगंज की रहने वाली एक किशोरी को इंस्टाग्राम के जरिये दोस्ती के बहाने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने के आरोप में बिहार की निवासी एक युवती को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 March 2023, 11:55 AM IST
google-preferred

बहराइच: यूपी के बहराइच के विशेश्वरगंज की रहने वाली एक किशोरी को इंस्टाग्राम के जरिये दोस्ती के बहाने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने के आरोप में बिहार की निवासी एक युवती को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बिहार के रोहतास जिले के तुम्बा इलाके की निवासी जोवा उर्फ तबस्सुम फातिमा (20) ने सोशल मीडिया एप्लीकेशन इंस्टाग्राम के जरिए विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के गंगवल की रहने वाली 16 साल की एक लड़की से करीब चार साल पहले मित्रता की थी। बाद में वह उसे अपनी सबसे अच्छी दोस्त कहने लगी। कुछ दिन पहले तबस्सुम किशोरी के गांव पहुंची और उसे बहला फुसलाकर अपने साथ बिहार ले गयी।

सूत्रों ने बताया कि लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गत 16 मार्च को अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की। अपहृता व कथित अपहरणकर्ता एक ही समुदाय की हैं।

उन्होंने बताया कि महिला पुलिस कर्मियों सहित पुलिस की एक टीम बिहार भेजी गई। बिहार पुलिस के सहयोग से रोहतास जिले के तुम्बा में जोवा उर्फ तबस्सुम के कब्जे से अगवा किशोरी को बरामद कर दोनों को बहराइच लाया गया। मंगलवार को आरोपी युवती को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं, अगवा की गयी लड़की की चिकित्सकीय जांच कराकर उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक तबस्सुम ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि घूमने—फिरने के मकसद से लड़की ने ही उसे फोन करके बिहार से बहराइच बुलाया था और वह दोस्ती के नाते वह उसे घुमाने के लिये अपने साथ ले गयी थी।

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मानव तस्करी जैसा मामला नहीं लग रहा है, फिर भी पुलिस मामले के सभी पहलुओं पर गंभीरता से तहकीकात कर रही है।

No related posts found.